फतहनगर। लगजीबा परिवार के अभय जी बंसल ( बंटी) की धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्रा जी बंसल का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। बंसल परिवार पर इससे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर नगर वासियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि परिवार जनों को इस घड़ी में दुख सहन करने क़ी शक्ति प्रदान करें।