फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्री कल्याणेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल गोल्ड टैलेंट नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे प्रतिभाओं एक मंच प्रदान किया गया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन अमरावत निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन जयपुर राजस्थान सरकार डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली एवं कांती यादव परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मावली डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंई। कार्यक्रम संयोजक प्रीति निमावत के अनुसार प्लेटिनियम सुपर गोल्ड नृत्य शिरोमणि सम्मान में रेवाड़ी हरियाणा से गुंजन, दिल्ली से मन्नु, दुर्ग छत्तीसगढ़ से एस.फेबा रानी, गुजरात से हेतवी, नीमच मध्य प्रदेश से वर्षा जाधव, हरदा मध्य प्रदेश से अक्षय व्यास, भीलवाड़ा से कनिष्का गोयल एवं दिव्या वैष्णव, बाड़मेर से महावीर, कोटा से कनिष्का माथुर राजसमंद से रिंकू कुंवर राव एवं माही आमेटा, सीखर से श्रीराम कुमावत एवं वंदना कुमावत,और उदयपुर से दिक्षिता जैन, मनस्वी जोशी, दिशा आमेटा , बुलबुल मंसूरी, साक्षी, भूमि बडाला , गायत्री चौबीसा, डिंपल माथुर , पलक कुंवर ,दीपल तंवर ,रवीना शर्मा आदि ने भारतीय नृत्य शिरोमणि खिताब जीता। इस तरह सुपर गोल्ड भारतीय नृत्य शिरोमणि 26 को एवं गोल्ड में चार को, सिल्वर एक को,कांस्य में दो का चयन हुआ। सभी प्रतिभागी को ऑनलाइन भारतीय नृत्य शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रेषित किए जाएंगे