मावली। मावली गांव में जाट समाज द्वारा आज नए मंदिर में मूर्ति स्थापना कर ध्वजारोहण किया। विधि विधान से आयोजित उक्त कार्यक्रम में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भाग लिया। इस धार्मिक आयोजन में सरपंच हेमराज जाट,गोरधन जी जाट,दीलीप जाट, अमर चंद सहित अन्य लोग मौजूद थे।