फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली उपखंड के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस से देश को कैसे बचाएं पर ई वेबीनार संपन्न हुआ।
ई वेबीनार के को ऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोना के द्वितीय रूप से देश को कैसे बचाएं के लिए ई वेबीनार का संचालन हितेश श्रीमाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सिंह राजपुरोहित उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन उदयपुर थे। विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली एवं कांति यादव परियोजना महिला एवं बाल विकास मावली थी। कार्यक्रम के विशिष्ट सम्मानित अतिथि उदयपुर जिले के कोविड 19 के प्रभारी डॉ एस.बामनिया थे।
वेबीनार में राष्ट्रीय महामारी कोरोना के द्वितीय स्वरूप से देश को कैसे बचाएं कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ से लाजवंती खटवानी ने कोरोना की उत्पत्ति एवं वर्तमान में तबाही पर चर्चा की। डॉ. एस. बामनिया द्वारा वर्तमान में सरकार की गाइडलाइन पर चर्चा करते हुए आमजन को 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग को वैक्सीनेशन लगाने की अपील की चर्चा करते हुए कोरोना से देश को कैसे बचाने के गुर सिखाए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा कोरोना से देश को कैसे बचाएं की अपील में उपनिदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी मावली जितेंद्र सिंह चुंडावत, संस्था के संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी और मनस्वी जोशी ने हाल ही में सरकार की नई गाइड लाइन पर चर्चा करते हुए आमजन को संबोधन किया।
ई वेबीनार कोऑर्डिनेटर आमेटा द्वारा स्लाईड प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करते हुए कोरोना किस तरह शरीर में प्रवेश करता है और फेफड़े की किस प्रकार संक्रमण फैलता और वैक्सीन शरीर में किस तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर कोरोना की वर्दी को रोकता है । स्लाईड प्रोजेक्ट द्वारा आम जनता को संदेश के रूप में अपील की वैक्सीनेशन का अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ें और शरीर में इम्यूनिटी पावर को बढ़ाएं और इसी से ही कोरोना को देश में को बचा सकते हैं।