फतहनगर। फतहनगर की स्थापना करने वाले घासी बा के परिवार पर आज एक बार फिर वज्रपात हुआ है। आज इस परिवार के मुखिया भंवर लाल जी नंदवाना का निधन हो गया है। पिछले दिनों ही इस परिवार की बहू स्वाति का भी कोरोना के चलते निधन हो गया था। यह परिवार इस दुख की वेदना से अभी उबरा भी नहीं था कि आज परिवार का मुखिया चला गया। सहृदय एवं समाजसेवी भंवर लाल जी नंदवाना के निधन पर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। दिवंगत भंवर लाल जी की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी।