चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमें पहले एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को बीच राह में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस भी आरोपों के घेरे में है। जानकारी के अनुसार जनता बाई बंजारा गत 16 अप्रैल को गायब हो गई थी। जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बाद में जब परिजनों का दबाव बढ़ा तो भरत धाकड़ और उसके ड्राइवर प्रताप सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि पालछा मार्ग पर महिला की हत्या कर शव गाड़ दिया है। घटनाक्रम को लेकर विधायक चंद्रभान आक्या मौके पर पहुंचे और शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी थी। पीड़िता घटनाक्रम के दिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है।