फतहनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रोजी का कोरोना के चलते निधन हो गया है। रोजी पिछले दिनों ही कोरोना की चपेट में आए थे। स्वास्थ्य खराब होने से उन्हें उदयपुर भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कांग्रेस के लिए वीरेंद्र सिंह रोजी के रूप में एक अपूरणीय क्षति है। रोजी के निधन पर सोशल मीडिया पर नगर के लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। दिवंगत रोजी की अंतिम यात्रा आज दोपहर 01.45 बजे उनके निवास वार्ड 12 धुणी से मोक्षधाम के लिए रवाना होगी। अंतिम यात्रा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार होगी।