फतहनगर। वैष्विक महामारी कोरोना के चलते अब कार्मिक अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। इसे लेकर उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने आज एक आदेष जारी करते हुए सभी पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारियों से कहा है कि विष्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। ऐसे में अपने अधीनस्थ किसी कार्मिक को यदि अवकाश की आवश्यकता हो या मुख्यालय छोड़ने की आवश्यकता हो तो उसका प्रार्थना पत्र मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जावे। सीबीईओ यदि युक्तिसंगत समझते हैं उस प्रार्थना पत्र को तो उपखंड कार्यालय में प्रेषित करेंगे। उपखंड कार्यालय से स्वीकृति के बाद ही कार्मिक मुख्यालय छोड़ सकेंगे। उन्होने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कोई भी कार्मिक सीधे उपखंड कार्यालय में नहीं आए। आपके द्वारा यह सुनिश्चित करना है कि कार्मिक को अतिआवश्यक कार्य होने पर ही उसके प्रार्थना पत्र को एसडीएम ऑफिस के लिए फॉरवर्ड किया जाए। बिना अनुमोदन के कोई भी कार्मिक मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। इस कार्य को गंभीरता से लिया जावे।