फतहनगर। मावली तहसील में कोरोना सेंपलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मावली के अनुसार फतहनगर में सोमवार व मंगलवार को सेंपलिंग होगी जबकि खेमली में बुधवार गुरुवार को सैंपलिंग की जाएगी। शुक्रवार व शनिवार को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपलिंग की जाएगी। बुधवार गुरुवार एवं शुक्रवार को मावली में सैंपलिंग होगी। अन्य सेक्टर में क्लोज कांटेक्ट की ही सैंपलिंग की जाएगी।