फतहनगर। शाम 4:00 बजे बाद नगर का मौसम अचानक बदल गया। दिन में तेज धूप के बाद शाम होते होते आसमान में बादल घिर आए तथा हवाएं चलने लगी। बादलों की गर्जना के साथ चल रही हवाओं से मौसम सुहाना हो गया। आसमान में छाए बादलों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फतेह नगर क्षेत्र में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम के बदले मिजाज के चलते शादियों के कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकते हैं।