फतहनगर। दैनिक प्रातः काल के समर्पित एवं निष्ठावान श्री फतेह सिंह जी राठौड़ का असामयिक निधन हो गया है। श्री राठौड़ कई वर्षों से दैनिक प्रातः काल उदयपुर संस्करण कार्यालय में लेखा शाखा का कामकाज देख रहे थे। श्री राठौड़ के निधन पर प्रातः काल परिवार ही नहीं अपितु उनसे जुड़ा हर व्यक्ति गमगीन हो गया। श्री राठौड़ मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। दैनिक प्रातः काल में उनकी यह कमी हमेशा अखरती रहेगी। प्रातः काल के पाठकों ने भी श्री राठौड़ के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।