फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मदर डे की पावन अवसर पर घर बैठे प्रतिभागी को राष्ट्रीय मेहंदी महा दंगल प्रतियोगिता आयोजित संपन्न हुई ।
फास्टर के निर्देशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कर बैठे प्रतिभागी महिला एवं बालिका को भारतीय संस्कृति संरक्षण हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन के लिए राष्ट्रीय मेहंदी महा दंगल कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार त्रिपाठी डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंगे। मुख्य अतिथि उपतहसीलदार मावली से रेखा देवी डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंई । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांति यादव परियोजना अधिकारी बाल एवं विकास योजना मावली एवं सोनू कृषि पर्यवेक्षक ईन्टाली डिजिटल माध्यम भूमिका निभाएंई । कार्यक्रम का संचालन नेशनल युथ अवार्ड भारत सरकार , भगवती जोशी ने राष्ट्रीय मेहंदी महादंगल सोशल मीडिया ग्रुप पर नेशनल गोल्ड मेहंदी प्रतियोगिता उदयपुर ,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद ,झालावाड़, प्रतापगढ़ समेत गुजरात छत्तीसगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से 65 भाग लिया। श्रेष्ठ आने वाले प्रतिभागियों को भारतीय मेहंदी एंबेसेडर से अलंकृत कर ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका परिणाम 16 मई को वेबीनार में कोरोना हारेगा ,देश जीतेगा कार्यक्रम के अंतर्गत घोषित किया जाएगा।