मावली।
उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में आज डॉक्टर नर्स एवं सभी कर्मचारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोरोनावायरस के इस चुनौतीपूर्ण समय में समर्पित भाव से रोगियों की सेवा में लगे समस्त नर्सिग कर्मियों को एवं डॉक्टर जिन्होंने रोगियों कोरना जैसी भयानक बीमारी से डरे नहीं और लड़कर आप जीत सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर संजय पालीवाल डॉक्टर एलसी चारण डॉक्टर रविंद्र कुमार गोयल डॉ बाबूलाल आचार्य डॉक्टर दीप्ति दाधीच एवं भेरू लाल रेगर जैस्मा जॉन अनीता त्रिवेदी रीना बेरवा सुनीता गुर्जर एवं केसरबाई समस्त स्टाफ उपस्थित था।