फतहनगर। पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस का आंकड़ा लोगों की चिंताएं बढ़ा रहा था। आज आंकड़े घटे तो लोगों ने राहत की सांस ली। उदयपुर जिले में प्राप्त 2465 लोगों की रिपोर्ट में से 1777 नेगेटिव एवं 688 पाॅजीटिव रही। शहरी क्षेत्र में 289 पाॅजीटिव मिले जिसमें से 7 कोरोना वाॅरियर्स,132 नजदीकी सम्पर्क वाले,248 नए केस एवं 2 प्रवासी थे। ग्रामीण में 299 पाॅजीटिव थे जिसमें से 18 कोरोना वाॅरियर्स,73 नजदीकी सम्पर्क वाले,207 नए केस एवं 1 प्रवासी पाया गया। आंकडों पर गौर करें तो शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों से अधिक पाॅजीटिव पाए गए। फतहनगर के लिए आज राहत की बात रही कि यहां सनवाड़ में महज एक केस पाॅजीटिव मिला। मेड़ता एवं डबोक में कोरोना केस अधिक मिलने पर उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने आज डबोक क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहां काम कर रहे कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।