फतहनगर। झाड़ोल तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओंगना का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण होम में चालीस बालक व सभी स्टाफ उपस्थित मिला। वक्त निरीक्षण होम में सफाई व्यवस्था का कार्य हो रहा था। होम के रसोईघर में भोजन चेक किया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि होम को प्रारंभ से आज तक अनुदान नहीं मिलने से आर्थिक संकट है। होम का संचालन कोविड गाइडलाइन के अनुसार होने से तहसीलदार द्वारा खुशी जाहिर की गई। तहसीलदार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।