फतहनगर। कोरोना महामारी के चलते चारों और इस महामारी से जनता परेशान है । मावली तहसील के इंटाली में अक्षय तृतीया के पर्व पर गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न देवी देवताओं एवं मंदिरों के अलावा गली मोहल्लों में हवन यज्ञ कर वैदिक पद्धति से वायुमंडल को एवं वातावरण को शुद्ध कर इस कोरोनावायरस से जल्द छुटकारा पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस दरमियान जो भी इस हवन यज्ञ में शामिल थे मांस्क लगाकर रखा एवं सामाजिक दूरी बनाए रखें। गांव का कोई मोहल्ला इससे अछूता नहीं रहे । 2 दिनों से इंटाली में यह कार्यक्रम संचालित है।