फतहनगर।
स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा ने रविवार को सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान साल, उपरना ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। शाखा के सदस्यों ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय जैन, अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक, थानाधिकारी उदय सिंह एवं एएसआई साहब भंवर सिंह सहित समस्त पुलिस प्रशासन का उनकी सेवाओं के लिए सम्मान किया। जिसमें एएसआई साहब भंवर सिंह जो कि 59 वर्ष की उम्र में भी इस महामारी में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवाएं नगर को दे रहे हैं। समस्त पुलिस प्रशासन का सुबह व शाम का स्नेह भोज भी संस्थान द्वारा आयोजित किया गया । इस दौरान संस्थान के आशीष जैन, विशाल सामोता, ऋषभ सेठिया, अजय जैन, शैलेश धर्मावत, शुभम जैन, अभिषेक भंडारी, भावांशु सुराणा, महावीर हिंगड़, साहिल सामर व श्रेयांश पोखरना उपस्थित रहे।