उदयपुर। प्रदेश में बीजेएस मिशन राहत के अंतर्गत झीलों की नगरी उदयपुर से मोबाइल ऑक्सीजन सेवा हेतु वाहन रवाना किया गया । प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि BJS परिवार द्वारा राजस्थान स्तर 700 ऑक्सीजन कन्सन्ट्र्टर का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा । उदयपुर से जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेवजी की भूमि केशरियाजी हेतु महावीर संस्थान ऋषभदेव की स्कुल बस को प्रथम मोबाइल वाहन के रुप में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार फत्तावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
महावीर संस्थान एवं BJS ऋषभदेव शाखा की ओर से लविश जैन भँवरा, राजू भाई स्कुटी एवं जयदीप सेवक ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वीकार किये..।
इस अवसर पर बीजेएस उदयपुर अध्यक्ष दिनेश कोठारी, महामंत्री रैन प्रकाश जैन, प्रोजेक्ट संयोजक सुधीर चित्तोड़ा, “अपनी रसोई” संयोजक दीपक बोलिया, अरुण मेहता, अशोक सिंघवी, कमलेश परमार, पंकज हड़पावत, सुरेन्द्र कच्छारा, तुषार मेहता, जितेन्द्र मारू, भूपेन्द्र जैन, लविश जैन उपस्थित रहे ।
शाखाध्यक्ष श्री सुशील जी गांधी के अनुसार 2 आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ साथ और अधिक संख्या में कंसंट्रेटर लाने का प्रयास किया जा रहा है..। ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके…।
ऋषभदेव शाखा सचिव आनन्द मेहता ने बताया कि ऋषभदेव में यह सम्पूर्ण योजना bjs के उदयपुर संभाग प्रभारी श्री विकास जैन के सहयोग एवं निर्देशन में हो रहा है। इस मोबाईल ऑक्सीजन सेवा का प्रारूप एवं कमेटी तय कर शीघ्र ही इसकी जानकारी सोशल मिडिया के माध्यम से सभी को दे दी जाएगी..।