फतहनगर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में लोग देव स्थानों पर जाकर मन्नत मांग रहे हैं वही इंटक नेता जगदीश राज श्रीमाली ने भी मां के दरबार में पहुंचकर कोरोना से जन-जन को बचाने की कामना की। श्रीमाली ने कहा कि”
मां ये कैसी महामारी आई और ये कैसी विडंबना हे जब अपने किसी परिचित के जन्म दिवस या शादी कि सालगिरह पर बधाई देने के लिए लिखते लिखते ही कोई न कोई दुखद समाचार आ जाता अब अकल्पनीय और असहनीय हो गया है । इस कोरोना महामारी रूपी महातांडव से अकाल मृत्यु को रोको संसार के समस्त प्राणियों कि रक्षा करो “या देवी सर्व भूतेशु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्त्से नमस्त्से नमस्तसे नमो नमः। जय हिंगलाज जय भेरुभावनी दरबार जय धुनिमाता शक्तीपीठ ।।