फतहनगर। पालिका क्षेत्र में 9 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार धुणी पर एक युवक,वार्ड 15 में तीन महिलाएं,वार्ड पांच में एक महिला,सनवाड़ में एक महिला,वार्ड 19 तथा वार्ड 21 में एक एक महिला पॉजिटिव मिली है। कोरोना के आंकड़ों के मामले में पिछले 2 दिनों से काफी राहत मिली है। 2 दिन से पालिका क्षेत्र में किसी भी कोरोना पॉजिटिव की मौत की खबर नहीं है।