फतहनगर। यहां की जनता काॅलोनी में रावत परिवार पर आज दोहरा वज्रपात हो गया जब स्व. उंकारजी भोपाजी के ज्येष्ठ पुत्र श्यामसिंह रावत ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। श्यामजी पूर्व में उदयपुर अस्पताल में भर्ती थे जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ घर रखे जाने को कहा था। घर आने के बाद मंगलवार की शाम को तबियत बिगड़ी जिस पर उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। श्यामजी के निधन से पूर्व कोरोना के कारण ही उनके सबसे छोटे भाई हरिसिंह(हरीश) का निधन हो गया था। अभी उस घटना को भी 12 दिन भी नहीं बीते। श्यामजी को हरीश के निधन की जानकारी भी नहीं होने दी लेकिन विधि के विधान के आगे किसी की नहीं चलती। एक ही परिवार में कोरोना के कारण दो जनों की गमी से परिवार पर वज्रपात हुआ है। लोगों ने सोशल मिडिया के जरिए संवेदनाए व्यक्त की है।