फतहनगर। बुधवार को वार्ड 15 की रोड़ लाइटें दिन भर जलती रही तथा शाम को मीटर धूं-धूं कर जल गया। मीटर जलने के साथ ही वार्ड 15 की रोड़ लाइटें गुल हो गई। मीटी खंभे पर लगा था जिसमें बारिश के कारण पानी घुस गया तथा मीटर जल गया। बारिश होने के बाद जहरीले जीवों का खतरा है तथा सड़कों पर अंधेरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि नगरपालिका क्षेत्र में रोड़ लाइटों के मीटर एवं पेनल खंभों पर ही लगे हैं जिनमें बारिश के कारण स्पार्किंग होकर घटनाएं हो जाती है। इसके अलावा नए बने घरों के मीटर भी खंभों से घरों में नियत स्थान पर स्थानान्तरित किए जाने हैं।