चित्तौडगढ 20 मई, चित्तौडगढ सेवा संस्थान शीघ्र ही ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर बैंक बना रहा है। चित्तौडगढ सेवा संस्थान सचिव भरत माहेश्वरी ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर संस्थान चिकित्सा सेवा में सहयोग के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में अब 10 ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर मशीन संस्था के पास शीघ्र उपलब्ध हो रही है। सांसद जोशी एवं संस्थान के सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर उनके सहपाठी वर्तमान में दुबई निवासरत मनोज खटोड ने स्वयं पहल कर सांसद जोशी को फोन कर स्वयं और मित्रों के सहयोग से संस्थान को यह मशीन उपलब्ध करवा रहे है।
संस्थान द्वारा उपलब्ध उपरोक्त मशीन संस्थान द्वारा निर्धारित प्रकिया पूर्ण कर के इसे चिकित्सक द्वारा बताये समय के लिए उपयोग लिया जा सकेगा। सचिव भरत माहेश्वरी के मोबाइल नंबर 9414109364 पर इसके लिए संपर्क किया जा सकेगा।
संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि वर्तमान में संस्थान बिरला हॉस्पीटल में सरकार द्वारा निर्धारित वार्ड में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, पलस ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवा रहा है।
संस्थान द्वारा उपलब्ध उपरोक्त मशीन संस्थान द्वारा निर्धारित प्रकिया पूर्ण कर के इसे चिकित्सक द्वारा बताये समय के लिए उपयोग लिया जा सकेगा। सचिव भरत माहेश्वरी के मोबाइल नंबर 9414109364 पर इसके लिए संपर्क किया जा सकेगा।
संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि वर्तमान में संस्थान बिरला हॉस्पीटल में सरकार द्वारा निर्धारित वार्ड में ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर, पलस ऑक्सीमीटर, वेपोराईजर, अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवा रहा है।