उदयपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव जी गांधी की पुण्य तिथि पर आज यहां राजीव गांधी उधान में अखिल भारतीय राजीव गांधी बिग्रेड के पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप इस बार कार्यक्रम सीमित समय के लिये आयोजित किया गया। श्री शर्मा ने कोविड महामारी के चलते युवाओ को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना करने व दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी की पालना सुनिश्चित करने हेतु युवाओं को आगाह किया ।
इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा, बिग्रेड के प्रदेश महासचिव भैरूलाल गायरी व बिग्रेड के कार्यकर्ता विनोद डांगी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा ने कहा कि आज हर हाथ में मोबाईल व हर घर मंे कम्प्यूटर का श्रेय श्री राजीव जी को जाता है एवं उन्हीं की दुरदृष्टि की सोच की वजह से आज उभरते हुए भारत में सूचना, प्रौद्योगिकी एवं नवीन तकनिकी का जो इस्तेमाल कर रहे है वह राजीव जी की देन है, राजीव जी की इसी दुर दृष्टि की वजह से आज भारत देष विष्व के विकासषील देषो की पंक्ति में अग्रिम रूप से खडा नजर आ रहा है।
इस अवसर पर राजीव बिग्रेड के प्रदेश महासचिव भैरूलाल गायरी ने कहा कि श्री राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता थे एवं राजीव जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे उन्होंनें 18 साल के युवाओं को मताधिकार देकर देश के युवाओं को राजनीति से जोडने का जो प्रयोग किया जो बहुत ही सफल रहा है जिससे देष का 18 वर्ष का युवा मतदान का प्रयोग कर रहा है । श्री राजीव जी की दुर दृष्टि, दृढ इच्छा शक्ति से ही आज भारत आज विष्व में अपनी पहचान बना रहा हैं।