फतहनगर। यहां के राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डाॅ.विजय जैन को आज लाॅक डाउन ग्रुप की ओर से 200 एवं चन्द्रप्रकाश दुग्गड़ की ओर से 50 मेडिकल किट प्रदान किए गए। ये मेडिकल किट जरूरतमंद लोगों को प्रदान किए जाऐंगे। इस अवसर पर हेमंत गोयल,गोपाल छिपा,आशीष कोठारी,विकास सोनी,विजय सोनी,गौरव कुमावत,विकास मोर आदि उपस्थित थे।