फतहनगर। लायन्स क्लब फतहनगर द्वारा भी सेवा कार्य के तहत कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल किट प्रदान किए गए। नगर के राजकीय चिकित्सालय एवं सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 200-200 किट दिए गए। एक किट में पांच दिन की दवाई पैक की गई है। फतहनगर चिकित्सालय में डॉ. विजय जैन, गोपाल आमेटा एवं सभी चिकित्साकर्मियों तथा सनवाड़ में डॉ. महेश वजुवावत, डालचंद जाट एवं अन्य चिकित्साकर्मी, नायब तहसीलदार अभिनव शर्मा, स्थानीय थाने में सीआई उदयसिंह चुंडावत, भंवरलाल, रामप्रताप एवं थाना स्टाफ का कोरोना काल में की जा रही सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। क्लब के सचिव विनोद धर्मावत के अनुसार इस अवसर पर क्लब के आगामी वर्ष के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र मोर, सचिव अजय मोर, दिनेश सामर, शैलेश पालीवाल, भंवर सोनी, गोविंद अग्रवाल, अशोक छाबड़ा, गोपाल सोनी आदि उपस्थित थे।