फतहनगर। श्री सकल जैन समाज नवयुवक मंडल द्वारा जुगनू टेलर्स के श्री माधवलाल जी यादव एवं उनके बेटे का सम्मान किया गया। श्री सकल जैन समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्रेयांस पोखरना ने बताया कि श्री माधवलाल जी एवं उनके बेटे ने कोरोना काल मे 2500 से 3000 मास्क निःशुल्क बना कर वितरित किये एवं अभी भी बिना किसी लोभ लालच के कर रहे हैं,जो की एक बहुत अच्छा सेवा कार्य है। इस दौरान नवयुवक मंडल के शैलेश धर्मावत,धर्मेश साँखला,जैनेंद्र छाबड़ा,हिमांशु छाबड़ा, गौरव सेठ ,कुलदीप विसलोत,राज जैन, शुभम सेठ,रौनक तातेड़,रौनक गडोलिया, शुभम खमेसरा, राहुल सेठ,देवेन जैन,रजत चपलोत उपस्थित थे ।