उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड मुख्यालय के उपखण्ड कार्यालय में आज मावली क्षेत्र में कोरोना की दिव्तीय तथा तृतीय लहर को देखते हुए दो आधुनिक आक्सीजन कॉन्सेट्रेटर की सौगात मिली है। फलीचड़ा के प्रधानाचार्य संजय बडाला ने बताया कि विजन फाउंडेशन ट्रस्ट के डॉक्टर अनिल कोठारी डॉक्टर आई हॉस्पिटल उदयपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा दो अत्याधुनिक ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष (IAS) को प्रदान किये। जो एक मावली पीएचसी व दूसरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। आक्सीजन कॉन्सेट्रेटर हवा से नाइट्रोजन को निकालकर ऑक्सीजन बनाता है,और उस रोगी को शरीर तक पहुचाता है। होम आइसोलेशन में रोगी के लिये ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर एक अच्छा विकल्प है। बडाला ने बताया कि डॉक्टर इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है,जो कि रोगों का इलाज कर लोगो को दूसरा जन्म देते है ओर ये मानवता और समाज की सबसे बड़ी सेवा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा में दो बेड कोविड़ केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। बडाला ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में तथा बच्चों में आईएलआई लक्षण का पता ही तुरंत प्रभाव से आवश्यक मेडिसिन एएनएम के माध्यम से प्रदान की जा रही है। गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के आक्सीजन लेवल की जांच करने हेतु सात आक्सिमिटर खरीद कर एएनएम को प्रदान किये गये। जिससे तुरंत प्रभाव से इनके आईएलआई लक्षण को पहचान कर आवश्यक मेडिसिन प्रदान की जा सके। तथा कोविड़ से जान बचाई जा सके।