मावली(नरेन्द्र त्रिपाठी)। मावली के वल्लभनगर रोड़ पर बना क्रबिस्तान अब पहले जैसा कंटीला नहीं रहा। सिराज मोहम्मद ने बताया कि बहराई, उत्तरप्रदेश से करीब दो वर्ष पुर्व आजाद बाबा मावली निवासी पुर्व सदर मुशीं पठान के यहां रुके, तो उन्होने क्रबिस्तान की यह हालत देख मन दुखी हुआ। उन्होने इसे सुंदर बनाने को ठाना ओर कुल्हाडी लेकर काम शुरु कर दिया। कुछ दिन बाद यहां के सदर आतिक मोहम्मद , सचिव रजा मोहम्मद, इमरान मंसुरी आदि बहुत सारे नवयुवक भी साथ जुड़ गये ओर करीब 300 पौधे जिसमें गुलाब, कनेर, गेंदा के सुगंधित फुल लगे है। आज करीब दो वर्ष बाद करीब एक एकड़ में फेले क्रबिस्तान को आजाद बाबा ने एक सुंदर बाग बना दिया है !