उदयपुर। वल्लभनगर विधायक स्वर्गीय गजेन्द्र सिंह शक्तावत के जन्मदिन पर उनकी पत्नी प्रीति कुंवर शक्तावत द्वारा लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना में निवासरत चालीस निराश्रित बालको को भोजन कराया गया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वे इन बालको से जल्दी मिलने भी आयेगी। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।