ईंटाली। उदयपुर जिले की मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारतीय कल्चर फैशन शो कार्यक्रम सोशल मीडिया से संपन्न हुआ 19 प्रतिभागियों ने प्लैटिनम स्थान पर बाजिमारी।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं अभिवृत्ति हेतु घर बैठे प्रतिभागियों को इंडियन कल्चर फैशन शो का सोशल मीडिया ग्रुप से आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार त्रिपाठी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज समदानी पदेन पंचायती प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी थे, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष कुमार चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईन्टाली थे , कार्यक्रम संयोजक डॉ ओम प्रकाश किराड़ के अनुसार इंडियन कल्चर प्लैटिनम शिरोमणि सम्मान में रेवाड़ी हरियाणा से दिव्या सिंह, भिलाई छत्तीसगढ़ प्रकाश कुमार, आनंद गुजरात से हेतवी दिनेश चंद्र चौबीसा, उज्जैन से अंजली शर्मा, चित्तौड़गढ़ से जहान्वी तिवारी एव प्रियांशी खटवानी, राजसमंद से गायत्री खटीक, नैआन्त खींची, दुर्गा गायरी, उदयपुर से हिया सोनी, मुस्कान शर्मा, डिंपल माथुर, ईन्टाली से छवि सेठिया, कलवाना से हेमलता आमेटा,पाश्चिवी खटकड़, फतहनगर से लक्षिता कुमावत लताशा जीनगर, मूमल चितारा, पाखी जैन एवं दिशा आमेटा आदि ने इंडियन कल्चर प्लेटिनम शिरोमणि सम्मान के लिए चयन हुआ। इसी तरह इंडियन कल्चर सुपर गोल्ड शिरोमणि सम्मान में पांच का एवं गोल्ड में दस का
और सिल्वर में 14 ने बाजीमारी। सभी प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।