रावतभाटा-कोटा, प्रतापगढ-थडा-नीमच का होगा काम
चित्तौडगढ 25 मई, चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत दो सड़क की सौगात मिली है।
चित्तौडगढ सासंद सी.पी. जोशी ने बताया की चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र के रावतभाटा से कोटा मार्ग को नवीनीकरण के लिए केन्द्र सरकार ने 19 करोड़ 13 लाख रूपये स्वीकृत किए है । केंद्र पोषित उक्त योजना में चित्तौडगढ जिले की सीमा तक रावतभाटा से 11 किमी का मार्ग अब अन्य सीआरएफ रोड की तरह अच्छा बन सकेगा।
सासंद जोशी ने बताया कि इसी तरह प्रतापगढ से थडा-नीमच मार्ग को भी सीआरएफ योजना के तहत 15 करोड रुपये की स्वीकृत मिली है। यहा भी 10.40 किलोमीटर की सड़क सीआरएफ योजना में आने से मजबूत और चैड़ी बन सकेगी।
सासंद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की विगत दिनों ही सासंद जोशी ने नई दिल्ली में उपरोक्त प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भेंट करी थी। सासंद जोशी के प्रयास से पूर्व में भी संसदीय क्षेत्र में कई प्रमुख मार्ग सीआरएफ योजना में स्वीकृत हुए है 1. चित्तौडगढ-बडीसादडी में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ होडा भदेसर आवरीमाता निकुम्भ क्राॅसिंग बडीसादडी बान्सी सडक, 2. निम्बाहेडा में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ निम्बाहेडा-केली से कनेरा-बस्सी-आम्बा सडक, 3. मावली-कपासन में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ कीर की चैकी (एनएच-76)- आकोला फतहनगर (अपटू एसएच-9) 4 लेन एसएच-98 सडक, 4. बेेंगू में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ बड़ोदिया से श्री छतरपुरा रोड़ (एसएच-9ए) सडक, 5. बेेंगू में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ काटुन्दा से रावतभाटा सडक, 6. बडीसादडी में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ मंगलवाड़-बडीसादडी रोड एसएच-15 सडक, 7. चित्तौडगढ-बडीसादडी में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ होडा भदेसर आवरीमाता निकुम्भ क्राॅसिंग बडीसादडी बान्सी सडक, 8. मावली में स्ट्रैन्थनिंग एण्ड वाइडनिंग ऑफ देबारी- पावरहाउस- गुडली- खेमली- घासा- पलाना- मावली सडक, 9. वल्लभनगर तहसील में भवरासिया से मोडी-बाठेडा-अडिन्दा होते हुए कुराबड़ सडक जिसके परिणाम स्वरूप आज क्षेत्र में आवागमन सुलभ हुआ है । गौरतलब है कि भारत सरकार केन्द्रीय सडक निधी के अंतर्गत एमडीआर एवं स्टेट हाइवे सडकों को ही स्वीकृति दे सकती है।
सासंद जोशी ने इस अवसर पर इस सौगात को क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी का आभार प्रकट किया है।