कपासन(लालचंद सोनी)।
नगर पालिका कपासन की ओर से मोक्ष रथ वाहन बनाया गया है। अधिशासी अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन एवं परिपत्र अनुसार नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निधन हो जाने के बाद मृतक के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार कराने का कार्य स्थानीय निकाय द्वारा कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए। पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने नगर में संक्रमित व्यक्तियों की देह को सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष रथ की आवश्यकता महसूस की। पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के नाम पूर्व आवंटित कमांडर जीप जो खराब हालत में पड़ी थी को मोक्ष रथ में परिवर्तित करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए। मंगलवार को मोक्ष रथ तैयार होकर पालिका कार्यालय में आ गया। नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निधन पर उनके पार्थिव देह को निशुल्क मोक्षधाम ले जाने के लिए मोक्ष वाहन उपलब्ध रहेगा।