नगर निगम हर बार गायों को सम्भाल नही सकती है। तो मरवाने का काम क्यो कर रही है
उदयपुर/पवन जैन पदमावत । नगर निगम उदयपुर की घोर लापरवाही से काइन हाउस से केवड़े की नाल में छोड़े गए 250 गो वंश के मामले में अंतराष्ट्रीय गो सेवा के जिला अध्यक्ष शुरवीर कोटडा, महामंत्री दिनेश औदिच्य ने तितरडी अम्बा माता गाटी काईन हाउस जाकर मौके की जानकारी ली साथ ही उच्च अधिकारियों से बात की, अगर बार बार इस प्रकार की लापरवाही सामने आ रही है तो वहां के कर्मचारियों को अतिशीघ्र हटा देना चाइये ओर नए कर्मचारियों को लगा देना चाइये देश मे कोविड के चलते काफी लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और ये इनकी मर्जी से गो सेवा समिति चला रहे हैं तो बहुत गलत है, रही बात चारे की तो नगर निगम एक महीने में 8 से 10 लाख का चारा गास आखिर खिला किसको रहे हैं पशू आहार दवाइयों आदि के नाम की लूट मचा रखी है, गो माता के लिए पूरा देश आज सेवा कार्य के लिए आगे आ रहा है और स्मार्ट सिटी में गौ माता को शेर ओर चीते का निवाला बनाया जा रहा है, अगर नगर निगम गायों को नही स्माभल सकती तो कही न कही इस समिति को पूरी की पूरी किसी गो शाला के रूप में अन्य गो सेवा करने वाली समिति को जिमा दिया जाए और साथ ही ये बजट भी दिया जाए ताकि गो की सेवा कर सके और सड़कों पर आए दिन हो रहे एक्सीडेंट से कही न कही काफी अन बोले जीव बच पायगे, कोटडा का कहना है कि मामले की उच्च स्तर की जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कारवाही की जाय, अगर 7 दिन में करवाही नही की गई तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी ओर कारवाही की जाएगी इस अवसर पर cp मेनारिया अशोक सेन प्रफुल मेनारिया मेहन्द्र सिंह बसी आदि मौजूद थे ।