रेलवे ने 2015 में कर दिया था स्वीकृत
चित्तौडगढ 26 मई / निम्बाहेड़ा शहर में निम्बाहेड़ा-नीमच रेलवे फाटक के यहा रेलवे अंडरपास (आरयूबी) की स्वीकृत से निम्बाहेड़ा वासियों को सौगत मिली है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने रेलवे द्वारा स्वीकृत और राज्य सरकार को उनके हिस्से की स्वीकृति के बाद कहीं ।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की 2015 के बजट मे रेलवे के क्षेत्र में निंबाहेडा में उक्त अंडरपास और चित्तौडगढ के चंदेरिया में ओवरब्रिज की स्वीकृत हुई थी। केंद्र और राज्य सरकार के समान 50 -50 प्रतिशत की हिस्सेदारी से यह अंडरपास निर्मित होना है। उसके बाद रेलवे ने अपनी प्रकिया प्रारंभ कर अपने हिस्से की वित्तीय स्वीकृत निकाल कर 2015 से ही कई बार राज्य सरकार को उनके संबंधित कार्यवाही शीघ्र करने के लिए स्मरण पत्र भी भेजे। 6 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने इस अंडरपास में केंद्रीय सरकार का अंशदान कब से तैयार था और राज्य सरकार के अंशदान का इंतजार था। 2×4.50 मीटर चैड़ा और 3 मीटर ऊंचा बनने वाले इस अंडरपास बनने से नगर और आसपास के ग्रामीण को फाटक बंद होने से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।
सांसद जोशी ने अंडरपास की स्वीकृत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।
चित्तौडगढ़