फतेह नगर। आज यहां तूफानी हवाओं के साथ बादल बरसे। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे अचानक पूर्व दिशा की ओर से तेज हवाएं चलना प्रारंभ हुई। देखते ही देखते हवाओं के साथ बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक अच्छी बारिश हुई। बारिश की बूंदों के साथ ही ओले भी गिरे। बारिश के बाद तपिश से लोगों को राहत मिली तथा इस बारिश से जिन खेतों में फसलें खड़ी है उन्हें भी राहत मिल गई। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। तेज हवाओं के चलते फिलहाल कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। शाम तक अभी रिमझिम बौछार ओं के साथ बादलों की गर्जना होती रही।