आमेट(मुबारिक अजनबी) शाह मोतीलाल तख्तमल जैन की स्मृति में उनके सुपुत्र हस्तीमल बाबू सेठ,विनोद कुमार कच्छारा निवासी आमेट हाल मुंबई के द्वारा गुरुवार को नगर के सामुदायिक प्राथमिक केंद्र पर मरीजो की सहायतार्थ उपकरण भेंट किए। ये समस्त उपकरण नगर के राजेंद्र सिंह व भूपेंद्र सिंह चूंडावत ,भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गांधी के हाथों इस कोरोना संक्रमण महामारी में कोरोना संक्रमित मरीजों तथा अन्य दूसरे बीमारी से ग्रसित मरीजों की सहायता हेतु भेंट किए गए। जिनमे रेपो रेजर मशीन 5,बीपी इंस्ट्रूमेंट 5, सैनिटाइजर 30,पल्स ऑक्सीमीटर 20,ग्लूकोमीटर 10,एन 95 मास्क 50, नेबुलाइजर 10 आदि चिकित्सा के उपकरण मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सूर्या को सुपूर्द किए। इस कोरोना संक्रमण महामारी में भामाशाह द्वारा दी जा रही चिकित्सीय सामग्री के लिए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सीपी सूर्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।