फतहनगर। गुरुवार को तूफानी हवाओं के साथ बारिश के बाद आज दूसरे दिन भी नगर वासियों को तूफानी हवाओं का सामना करना पड़ा। आज भी 3:30 बजे बाद मौसम में परिवर्तन हुआ तथा 4:30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें शुरू हुई। आज भी हवाए काफी तेज थी। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस वक्त बारिश का दौर चल रहा है तथा बादल गरज रहे हैं। बिजली भी कड़क रही है।