फतहनगर। समीपवर्ती चंगेरी गांव में इस वक्त अंधेरा पसरा है। यहां विद्युत आपूर्ति तूफानी हवाओं के चलने के दौरान ही बंद कर दी गई थी। तूफानी हवा के साथ बारिश हुई और आधे घंटे में बारिश थम भी गई लेकिन बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई। गांव में इस वक्त भी अंधेरा है। अंधेरे के चलते गांव के लोग परेशान हो रहे हैं। इधर चंगेरी से भांडावास मार्ग पर एक ट्रांसफार्मर हवाओं के चलते जमीन पर आ गिरा। चंगेरी गांव में आज बारिश के साथ चने के ओले भी गिरे। पटोलिया गांव के समीप चौकड़ी गांव में आज दूसरे दिन भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई जिससे गांव के लोग परेशान हो रहे हैं।
फतहनगर - सनवाड