मावली। मोती फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मावली में 30 ऑक्सीमीटर एवं 1100 मास्क जरूरतमंद हेतु उपलब्ध करवाए गए।
मोती फाउंडेशन के सहसचिव निर्मल लोढ़ा ने बताया कि मावली एसडीएम मयंक मनीष एवं तहसीलदार रतनलाल कुमावत की उपस्थिति में 30 ऑक्सीमीटर एवं 1100 मास्क प्रशासन को उपलब्ध करवाए गए, जिन्हें प्रशासन द्वारा आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष फतहनगर- सनवाड़ राजेश चपलोत, महेंद्र बोकाड़िया, प्रमोद सामोता, महेश धनावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।