फतहनगर। उदयपुर संभाग सोशल मिडिया प्रभारी संजय चन्देल के नेतृत्व मे उदयपुर देहात जिला संयोजक पुरण खटीक, सुनिल सालवी ने मास्क, बच्चो को बिस्कीट व साबुन वितरण किया। वही फतहतगर नगरपालिका क्षैत्र में उदयपुर के प्रवासी मजदुर व भोजन प्रभारी भावेश गोयल व मोर्चा मण्डल संयोजक कैलाश यादव, पुर्व एससी मोर्चा मन्त्री लोकेश रेगर, अंकित यादव व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मास्क,सेनेटाइजर, बिस्कीट वितरण कर वृक्षारोपण का कार्य किया।