मावली। कोरोना वाॅरियर्स उपखण्ड स्तर सम्मान समारोह का पहला चरण आज शुरू हो रहा है। उपखण्ड कार्यालय परिसर मावली में होने वाले इस आयोजन में चंगेड़ी पंचायत के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार,नामरी पीईईओ श्रीमती इन्दु हाड़ा,साकरिया खेड़ी पीईईओ नवनीतलाल जैन,गोविन्दपुरा पीईईओ सुमित्रा सोनी,लदानी कार्यवाहक पीईईओ सुखलाल गुर्जर सहित कोरोना कार्य से जुड़े 29 कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।