फतहनगर। नाथद्वारा मंदिर मण्डल ने मावली क्षेत्र के चिकित्सालयों के लिए कोविड-19 से सम्बन्धित चिकित्सा उपकरण भिजवाए हैं। महामारी के इस दौर में मंदिर मण्डल द्वारा आगे आकर सेवा कार्य में सहयोग की सर्वत्र प्रषंसा की जा रही है।
मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा श्री जितेंद्र ओझा ने मावली ब्लॉक के विभिन्न चिकित्सालय में वितरण हेतु 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व इतने ही ऑक्सीमीटर भिजवाए। मावली,सनवाड़,खेमली व डबोक के लिए 5-5 उपकरण जबकि घासा,पलाना कला,फतहनगर,चंदेसरा,थामला,साकरोदा,सालेराकला,गुड़ली,गादोली व ईंटाली अस्पतालों में 2-2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व आॅक्सीमीटर प्रदान किए हैं।
श्री जितेन्द्र ओझा पूर्व में मावली उपखण्ड अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। मावली के प्रति ओझा का स्नेह रहा जिससे मावली के लोगों के लिए मंदिर मण्डल ने उक्त सहयोग किया है। स्वयं ओझा ने हरी झण्डी दिखाकर उपकरणों से लदे वाहनों को मावली के लिए रवाना किया।