मावली। कोरोना के खिलाफ जंग में हर ओर से लोग आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। आज शारीरिक शिक्षकों के द्वारा उपखंड अधिकारी मयंक मनीष एवं तहसीलदार रतन लाल कुमावत को स्टीमर मशीन ,N 95 मास्क व सेनीटाइजर के 100 सेट प्रदान किए । ये सेट श्री प्रवीण कुमार जैन ,श्री सतीश चौधरी ,श्री अब्दुल गनी ,श्री घनश्याम मेघवाल ,श्री अनिल टाक के द्वारा भेंट किए गए। यह सामग्री कोरोना वारियर्स को प्रदान की जाएगी ।