चित्तौड़गढ़। स्थानीय चित्तौड़ फोर्ट मैराथन क्लब के सदस्यों ने 15 दिवसीय अभियान मे ंदुर्ग पर पशुओं को हरा चारा, वानरों को केले-आलू, मछलियों को चना-आटे की गोलियां ,कुत्तों को टोस्ट-रोटी, पक्षियों को दाना, चींटियों को गुड़ मिश्रित आटा आदि को प्रतिदिन प्रातः नियमित खिलाएं।
क्लब के संचालक गौरव त्यागी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान दुर्ग पर पर्यटकों एवं धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध के कारण किसी प्रकार का आवागमन नहीं होने से दुर्ग के समस्त जीव जंतुओं के खाने का संकट आ गया था, प्रशासन की तरफ़ सेभी कोई प्रबंधइन बेजुबान जानवरों के लिए नहीं होने से हमारे क्लब चित्तौड़ फोर्ट मैराथन ने इसका जिम्मा अपने सभी साथियों के साथ उठाया जिसका समापन आज किया गया. हालांकि इस दौरान और भी कई परिवार एवं अन्य लोगों ने भी इस कार्य में नियमित सेवाए ंअपनी दी थी जो सराहनीय है, पूर्व में भी प्रति ग्यारस व क्लब के सदस्यों के परिजनों द्वारा जन्म दिवस व साल गिरह पर भी यह कार्य नियमित रूप से किया जाता रहा है, आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। क्लब में सहायक आयुक्त, वाणिज्य कर दिलीप बोरीवाल, कमलेश आमेरिया, आशीष सिकलीगर,मुकेश आमेरिया, गणेश तिवारी, हरीश शर्मा, शिव चावला,दीपक आमेरिया, लोकेश सेठिया,शंकर आमेरिया, हार्दिक त्यागी, निरंजन वैष्णव,पुरनेश जैन,दीपक आमेरिया, मनोज बोरीवाल ने अपनी सहभागिता निभाई पूर्व में प्रति रविवार को क्लब के सदस्यों द्वारा पाडनपोल से दुर्ग का पुरा चक्कर लगाकर मैराथन का आयोजन किया जा रहा था जिसमें प्रति रविवार किसी एक स्थान को चिन्हित कर उसकी साफ-सफाई भी क्लब द्वारा की जाती रही है, वरिष्ठ सदस्य विनोद आमेरिया, रघु शर्मा, शिरीषतवेरा, पिंटू खटीक, दिनेश सिसोदिया,राजकुमार अमेरिया, दीपक पटवारी,रितिक ओझा आदि ने भी क्लब के साथियों के पुनीत कार्य में समय समय पर सहयोग दिया।