मावली(नरेंद्र त्रिपाठी )। शुक्रवार को दोपहर बाद बारिश ने यहां जमकर तबाही मचाई। सुबह मौसम खुला था लेकिन अचानक घिर आए बादलों ने बरसना शुरू किया। चक्रवर्ती हवाएं चलने लगी। इससे कई जगह पेड़ उखड़ कर जमीन पर आ गिरे। मावली के हर छोर पर बारिश के साथ हवा ने बहुत नुकसान किया है , गेंगहट चौराहे पर दो पेंड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया जिससे आने – जाने वाले साधनो को करीब एक घंटा रुकना पड़ा !