फतहनगर। मावली तहसील में इन दिनों वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। इसी बीच उपखंड अधिकारी ने वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को सर्वे कार्य में लग जाने के आदेश दिए हैं। बूथ लेवल अधिकारियों से कहा गया है कि वे डोर टू डोर सर्वे कर वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की सूचना 3 दिन में कार्यालय को भिजवाने सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि गांव में अब भी कई लोग वैक्सीनेशन से वंचित चल रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के बाद भी वे वैक्सीनेशन से दूर हैं। ऐसे वंचित लोगों को ही किसी न किसी तरह से वैक्सीनेशन करवाने के उद्देश्य से डोर टू डोर सर्वे के लिए कार्मिकों को लगाया गया है ताकि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके।