ईंटाली। सेवा सप्ताह के तहत मावली तहसील के इंटाली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया गया। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पीइओ मनोज कुमार समदानी, डा.ओम प्रकाश किराड, दुर्गेश मेनारिया, कन्हैया लाल रेगर, ओमप्रकाश आमेटा, मांगीलाल मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना, लीला खटीक, आशा मुमताज बानो,सहयोगिनी कौशल्या प्रजापत एवं भावना सेन का कार्यकर्ताओं द्वारा ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मांगीलाल मेनारिया, प्रकाश सामर,सत्यनारायण आमेटा, शंकरलाल सोलंकी, प्रकाश मालवीय, गोटी मेनारिया एवं मधुसूदन पारीक आदि मौजूद थे।