ईन्टाली 6 जून जिला पर्यावरण समिति उदयपुर , पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल पर्यावरण सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में देश के 62 प्रतिभाओं ने भाग लेकर पर्यावरण इनोवेशन का प्रदर्शन किया।
नेशनल कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निर्देशक ललित नारायण आमेटा के घर बैठे प्रतिभाओं को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में सघंन वृक्षारोपण, ऑक्सीजन बैंक बढ़ाना ,घरेलू औषधि वाटिका, घरेलू सुगंधित इत पुष्प वाटिका , जैविक भरण पोषण वाटिका, किचन गार्डन ,बीज भंडारण, बीज बैंक ,पौधारोपण नर्सरी तैयार करने एवं पशु पक्षियों के परिंडे लगाना ,वर्षा जल संरक्षण, जलवायु स्वस्थ करने के लिए तकनीकी में कचरा अपशिष्ट प्रबंधन, हर्बल उत्पादन ,ऊर्जा संरक्षण आदि कार्यों में इनोवेशन तकनीक प्रदर्शन का 3 मिनट का वीडियो एवं इनोवेशन आईडिया को मोबाइल लिंक से सोशल मीडिया पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी करी सचिव,जिला पर्यावरण समिति उदयपुर थे। मुख्य अतिथि डा. लीना गुप्ता एक्टिक्युटी डायरेक्ट व वरिष्ठ विज्ञानी हेबिटाट गूजरात से डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ मोहम्मद यासीन चित्तौड़गढ़ से एवं पर्यावरणविद डा सुनील दुबे ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संयोजक प्रकृति प्रेमी हितेश श्रीमाल ने बताया कि नेशनल पर्यावरण सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में उदयपुर ,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर ,कोटा, बांसवाड़ा ,झुंझुनू, राजसमंद ,जैसलमेर ,कोटा, सिरोही ,बाड़मेर, अलवर ,समेत बूरहानपुर मध्य प्रदेश .सीतापुर उत्तर प्रदेश, झंज्जर हरियाणा, अलमोरा उत्तराखंड, गुजरात आदि स्थानों से पर्यावरण इनोवेशन का सर्जन हुआ। विशेषज्ञों द्वारा मंथन किया जा रहा है आगामी सप्ताह में कि वेबीनार के द्वारा पर्यावरण इनोवेशन आईडिया आमजनता सोशल मीडिया से प्रकाशित होगे सभी प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रेषित किए जाएंगे।