निम्बाहेड़ा। राज्य सरकारों द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए वेक्सीनेशन कार्य में चल रहे ढिल मुल रवैये तथा देष के युवाओं व राज्यों की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम अपने सम्बोधन में 21 जून सोमवार से देश में सभी के लिए कोरोना टीकाकरण निःशुल्क करने की घोषणा का पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए 45 वर्ष की आयु से अधिक के देशवासियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान चला रखा है, वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण राज्यों के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन जिन राज्यों में भाजपा के विपक्ष की सरकार है, वहां टीकाकरण के नाम पर राजनीति की जा रही है। इसको लेकर पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने प्रधानमंत्री मोदी से देश में सभी के लिए खासकर युवाओं के प्रति साहनुभूति दिखा कर टीकाकरण निःशुल्क करने का आग्रह किया था।
टीकाकरण के अलावा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक और बड़ा फैसला लेते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को आगामी दीपावाली तक आगे बढ़ाने का फैसला करने की बात है, जो सराहनीय कदम है।
पूर्व मंत्री कृपलानी, पूर्व विधायक नवलखा के नेतृत्व में नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी के साथ पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, जिला उपप्रमुख भूपेन्द्र सिंह बड़ौली, उपप्रधान जगदीश आंजना, जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पार्वती देवी धाकड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मिन्नाणा, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, श्याम सुंदर अग्रवाल, ललित शारदा, सुरेश खेरोदिया, महामंत्री पारस विरवाल, विजय काबरा, मयंक अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष वर्षा कृपलानी, प्रहलाद राजोरा, विमल कोठारी, देवकरण समदानी, श्यामसुंदर मुंदड़ा, नगर मंत्री पुष्कर सोनी, कालू सेन, कैलाश अहीर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन सिंह, इंद्रा भाम्भी, महिपाल सिंह, नीलेश मेहता, प्रवक्ता कमलेश बनवार, वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश चतुर्वेदी, हरिहर राव, मनोहर चैधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता गुणवंत शर्मा, प्रकाश धींग, राकेश चोरडिया, नरेश आमेटा, पार्षद प्रेम बाहेती, अतुल सोनी, अविनाश गोठवाल, जगदीश माली सहित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने देश में सभी के लिए कोरोना की निःशुल्क टीकाकरण एवं नवम्बर माह तक मुफ्त राशन की घोषणा कर युवाओं एवं गरीबों को राहत प्रदान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Home>>देश प्रदेश>>21 जून से देश में सभी के लिए निःशुल्क वेक्सीन का ऐलान, दीपावली तक मुफ्त राशन भी , पूर्व मंत्री कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने जताया पीएम मोदी का आभार
देश प्रदेश